मेरा नाम ऋचा सेंगर है .ये ब्लॉग बनाने के पीछे मेरा मकसद है अपने मन रूपी समंदर में उठने वाले
विचारो की लहरों को एक ठहराव देना .हमारे मन में किसी न किसी घटना को देखकर कोई न कोई विचार जरुर उठता है जो हमारे दिलो दिमाग में कुछ न कुछ सवाल और सुझाव पैदा करता है .कुछ विचार पल भर के लिए आते है तो कुछ का असर काफी लम्बा होता है अगर इन विचारो को एक ठहराव देकर व्यक्त कर दिया जाये तो मन में उठाने वाले बवंडर को वो रूप दिया जा सकता है जिससे परिवर्तन की चींगारी निकलती है और मन को शांति और दिमाग को सोचने की दिशा मिलती है .मेरे विचार मेरे अपने नजरिये से प्रेरित हो सकते है पर यहाँ उन सभी के विचारो का भी स्वागत है जो मेरे विचारो से सहमत हो या फिर असहमत हो .
विचारो की आग को ऐसे ही जला देने से बेहतर है की उसका उपयोग किया जाये और समाज के ज्यादा से जायदा लोगो को उसका लाभ मिल सके ,मन में हम बहुत कुछ सोचते है और कल्पना करते है पर जब तक उनका सदुपयोग वास्तविक जीवन में नही हो जाता तब तक आपका विचार किसी काम का नही है...........
तो स्वागत है विचारो के बवंडर में उन सभी विचारवान लोगो का जो तर्क करना जानते है और उसे परिवर्तन का हथियार बनाना भी जानते है ,............. जय हिंद जय bharat
विचारो की लहरों को एक ठहराव देना .हमारे मन में किसी न किसी घटना को देखकर कोई न कोई विचार जरुर उठता है जो हमारे दिलो दिमाग में कुछ न कुछ सवाल और सुझाव पैदा करता है .कुछ विचार पल भर के लिए आते है तो कुछ का असर काफी लम्बा होता है अगर इन विचारो को एक ठहराव देकर व्यक्त कर दिया जाये तो मन में उठाने वाले बवंडर को वो रूप दिया जा सकता है जिससे परिवर्तन की चींगारी निकलती है और मन को शांति और दिमाग को सोचने की दिशा मिलती है .मेरे विचार मेरे अपने नजरिये से प्रेरित हो सकते है पर यहाँ उन सभी के विचारो का भी स्वागत है जो मेरे विचारो से सहमत हो या फिर असहमत हो .
विचारो की आग को ऐसे ही जला देने से बेहतर है की उसका उपयोग किया जाये और समाज के ज्यादा से जायदा लोगो को उसका लाभ मिल सके ,मन में हम बहुत कुछ सोचते है और कल्पना करते है पर जब तक उनका सदुपयोग वास्तविक जीवन में नही हो जाता तब तक आपका विचार किसी काम का नही है...........
तो स्वागत है विचारो के बवंडर में उन सभी विचारवान लोगो का जो तर्क करना जानते है और उसे परिवर्तन का हथियार बनाना भी जानते है ,............. जय हिंद जय bharat
No comments:
Post a Comment